रोहड़ू,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र बरागटा से मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र देने को कहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, ओपी रांटा, लायक राम, रमेश चौहान, जोगिद्र चौहान, मोतीलाल सिथटा, भीम सिंह, देवेंद्र नेगी, भोपाल शर्मा, कमलेश ठाकुर और राहुल शांटा ने जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक एवं मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा पर जनता को भटकाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री पद की दौड़ में पिछड़ने और तीन वर्ष के निराशाजनक कार्यकाल का ठीकरा नरेंद्र बरागटा अपनी सरकार और संगठन पर फोड़ कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बरागटा अपनी बौखलाहट को छिपाने के लिए दोषारोपण कर रहे हैं। जुब्बल, नावर व कोटखाई में विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा हर चुनाव में विधायक नहीं बल्कि मंत्री बनने के लिए जुब्बल-नावर-कोटखाई की जनता से वोट मांगते रहे और इस बार महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हो पाई तो अपनी बौखलाहट को छिपाने के लिए दोषारोपण कर रहे हैं। विधायक स्वयं ही सरकार और संगठन में घुटन महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में खोले गए स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करवाकर फिर से खोल मात्र जनता को गुमराह किया है। सड़कों की डीपीआर तक रोकी गई जिसको स्वीकृत करने के लिए जनता को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपने चुनाव क्षेत्र को लावारिस छोड़कर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं।
अपनी बौखलाहट छिपाने के लिए दोषारोपण कर रहे बरागटा : कांग्रेस
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…