रिऐलिटी शो मुझसे शादी करोगे में ऐक्ट्रेस आंचल खुराना की ऐक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। इस शो में खुराना ने पारस छाबड़ा के दिल को जीतने में सफलता पाई है। हालांकि फिनाले एपिसोड से पहले इसमें कुछ ट्विस्ट आ गया।
दरअसल, पारस ने सभी लडिक़यों में आंचल को चुना। इस बारे में पहले भी लोग बातें कर रहे थे। लोगों को इनकी जोड़ी बेहद पसंद भी आती थी। पर, शो से बाहर आते ही हुआ यूं कि आंचल की तबीयत बिगड़ गई। अब किसी न नजर लगी हो या फिर और क्या कहा जाए पर इस तबीयत ने आंचल की इस बड़ी खुशी को कुछ पल में ही गमगीन बना दिया।
बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के बाद आंचल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि आंचल अब स्वस्थ हैं। पहले से वह बेहतर फील कर रही हैं। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में भी जानकारी दी है।
आंचल ने कहा, शो से मैं बाहर आई और मेरी तबीयत बिगड़ गई। शायद पेट खराब हुआ था। मसालेदार खाने की आदत मुझे है नहीं। शो में इसे खाना पड़ा। मुझे लगता है कि सिंपल खाना नहीं खाने के कारण ही मेरी तबीयत बिगड़ी। हालांकि अब मैं पहले से बेहतर हूं और स्वस्थ हूं।
उधर, रिऐलिटी शो के बारे में बात करते हुए आंचल ने कहा, , रिएलिटी शोज में हिस्सा लेकर मुझे हमेशा किक मिलती है। यही वजह है कि मैं इस तरह के शो का हिस्सा जरूर बनना चाहती हूं।
छाबड़ा से शादी के सवाल पर आंचल ने कहा, अभी हम जल्दी में नहीं हैं। मैं दिल्ली में अपने परिवार के साथ हूं। हां, यह जरूर है कि छाबड़ा के रूप में मैंने काफी अच्छा दोस्त पाया है। वह जो कहते हैं, उसे करते हैं। ऐसे इंसान मुझे पसंद हैं।