मेरठ से गौरव कुमार   की रिपोर्ट

सोमवार को मेरठ पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले कुछ बुकीज को पकड़ा। बताया जा रहा है कि आईपीएल की सट्टेबाजी में पेटीएम का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस से बचने के लिए मैंने अपने अपनाए जा रहे थे।पुलिस से बचने के लिए बुकी ने नया साफ्टवेयर भी खरीद डाला। जिसकी कीमत 10 हजार रूपये बताई जा रही है। मेरठ में बैठकर बुकी पूरे पश्चिम उप्र में सट्टेबाजी की जड़े जमाए हुए था। इसका खुलासा बुकी समेत 4 सटटेबाजों के पकड़े जाने पर हुआ।


एसएसपी अजय साहनी की सूचना पर आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह को सर्विलांस सेल टीम ने गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साकेत कॉलोनी स्थित होटल सिल्वर पर्ल से सटटा संचालित हो रहा था।

इसमें होटल सिल्वर पर्ल के मैनेजर सहित गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप एक रजिस्टर व अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरोह का सरगना है राम पुत्र अशोक है जो कि पेटीएम के माध्यम से जीत—हार के रूपये लेनदेन का काम करता था। यह मेरठ में बैठकर बुकी का काम करता था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि दिल्ली में आईपीएल की बुकिंग करने वाले बंटी नामक बुकी से इसने 10 हजार में सॉफ्टवेयर खरीद था और 2500 रुपए में बुकिंग की लाइन लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली , हापुड़ बिजनौर , बड़ौत और मुंबई के अन्य आईपीएल पर सट्टा करने वालों को संपर्क करके सट्टा कर रहे थे। किसी दूसरे जानकर व्यक्ति के माध्यम से ऑनलाइन पैसा आता था या पेटीएम अकाउंट में पैसा डाल देते थे। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम राम पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 354 सदर दाल मंडी थाना सदर बाजार,हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र रामप्रसाद निवासी मकान नंबर 12 मोहल्ला चूड़ी बाजार थाना सदर बाजार, आशीष उर्फ गोलू पुत्र पवन गोयल निवासी मकान नंबर 221 सदर दाल मंडी थाना सदर बाजार, मिक्की उर्फ परमजीत पुत्र बलजीत सिंह निवासी मकान नंबर 138 मोहल्ला शर्मा नगर थाना सिविल लाइन, सुमित कुमार लाल पुत्र सुशील कुमार लाल निवासी मकान नंबर 11 लाल पार्क कॉलोनी गंगा नगर मेरठ हैं।