Uttarakhand:आम आदमी पार्टी मसूरी के कार्यकर्ताओं ने आज मसूरी शहीद स्थल पहुंच कर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट के जरिए खटीमा और मसूरी में शहीद आंदोलनकारियों को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बोलते हुए मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों और इसमें हुए सभी शहीदों की शहादत की बदौलत आज हमें उत्तराखंड राज्य मिलाहै, लेकिन राज्य बनने के बीस साल बाद भी राजनैतिक दलों ने आंदोलनकारियों की शहादत पर अपनी राजनैतिक रोटियां तो जरूर सेकी लेकिन उनके सपनो का उत्तराखण्ड बनाने में आज तक भी वो नाकाम साबित हुए है अलग राज्य उत्तराखंड के लिए उन्होंने जो सपना देखा था उसको अब हकीकत में बदलने का समय आ चुका है । आप कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल पर जाकर प्रण लिया है कि वो शहीदों के उस सपने को पूरा करेंगे जो पिछले 20 सालों से अभी भी अधर में लटके हुए हैं।
आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उन शहीदों को शत शत नमन करती है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है।इस मौके पर मौजूद स्थानीय आंदोलनकारियों के आश्रितों ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस पिछले बीस सालों से शहीदों के सम्मान और सपनों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं कर पाए, यहां तक कि अभी भी आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण जारी है जिससे यहां के आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवारों में आज भी खासा रोष है।आंदोलनकारियों के परिजन आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। उनको सरकार की तरफ से वो हक नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे ।
श्री पिरशाली ने कहा कि जिन शहीदों ने अपने प्राण देकर राज्य की नींव रखी उनके मूल सपनों को साकार करना हमारा लक्ष्य होगा।आम आदमी पार्टी शहीदों के परिजनों, आश्रितों को उनका हक दिलाएगी साथ ही आंदोलनकारियों को उनका वो सम्मान दिलाएगी जिसके वो हकदार हैं।
इस अवसर पर आप कार्यकर्ता दीपेंद्र भंडारी, सुमित दयाल, उत्तम सिंह पुरसोड़ा, सुनील पंवार, भावना गोस्वामी, अंकुर सैनी, हरपाल खत्री, मनोज बिजल्वाण, लक्ष्मण नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।
*— नवीन पिरशाली, विधानसभा प्रभारी, मसूरी विधानसभा, आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड.*
Mobile No. 8860604188
*— सुधीर कुमार पंत, पू. जिला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी जिला देहरादून.*
Mobile No. 7017049722
WhatsApp No. 8474971773