शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन प्रतिषेध एवं पुर्नवास अधिनियम के अंतर्गत होने वाली जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक ली। 

उन्होंने अस्वच्छ शौचालयों की पहचान करने तथा उन्हें नष्ट करके स्वच्छ शौचालयों के निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला कल्याण विभाग द्वारा कृष्णा नगर, विकास नगर, संजौली, बैनमोर तथा फागली क्षेत्रों मंे विभागीय योजनाओं के संदर्भ में जागरूक किया।
अपूर्व देवगन ने बताया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के पुर्नवास हेतु ऋण सुविधा का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने न्यूनतम वेतन, आरोग्य उपकरण, सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को करूणा मूलक आधार पर नौकरी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कल्याण विभाग को सफाई कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने संबंधित योजना पर विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया तथा इस संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र बिम्टा, पार्षद बिटू कुमार व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।