शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम । एक्टिव केस फाइंडिग अभियान में आशावर्कर बेला वर्मा ने मशोबरा ब्लॉक की  पीरन पंचायत में घर घर जाकर गत पांच दिन के भीतर करीब 80 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग पूरी  करके एक अनूठी मिसाल कायम की है । इसके अतिरिक्त इनके द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक करने में सराहनीय कार्य किया है । बेला वर्मा के क्षेत्राधिकार  में पीरन पंचायत के करीब 160 परिवार आते है जिनकी आबादी 950 से अधिक है । सरकार द्वारा 3 अप्रैल को आरंभ किए गए  एक्टिव केस फाइंडिग अभियान के दौरान बेला वर्मा ने कड़ी धूप में पैदल घर घर जाकर करीब 140 परिवारों की स्क्रीनिंग पूर्ण कर ली गई और इनका दावा है कि 9 अप्रैल से पहले वह अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगी ।
बेला वर्मा ने बताया कि स्क्रीनिंग का सारा कार्य एंड्रॉयड मोबाईल पर  किया जा रहा है जिस पर गूगल फार्म को ऑन लाईन भरा जाता है जिसमें ट्रेवल हिस्ट्री के अतिरिक्त परिवार के सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य बारे जानकारी को अपलोड किया जा रहा है । इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति विदेश व दिल्ली इत्यादि सफर करने के उपरांत किसी परिवार के घर रूका हो अथवा परिवार का कोई व्यक्ति विदेश इत्यादि बाहर गया हो बारे पूर्ण ट्रेवल हिस्ट्री अपलोड की जाती है । इसके अतिरिक्त परिवार में कोई व्यक्ति सांस, बुखार व खांसी इत्यादि से पीड़ित हो उसकी जानकारी भी ऑन लाईन सरकार को भेजी जा रही है । ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी से पीड़ित व्यक्ति का पता लग सके ।
उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचाव बारे सरकार द्वारा प्रकाशित सामग्री को भी बांटा जा रहा है । उन्होने बताया कि उनके द्वारा घर घर जाकर लोगों को हाथ धोने के तरीके और सोशन डिस्टैंस बनाए रखने बारे भी जानकारी दी जा रही है ।  इस दौरान बेला वर्मा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पूनम, उषा और विद्या देवी ने भी अपने अपने क्षेत्राधिकार में  सहयोग दिया गया ।