शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भारी भूस्खलन से सोमवार देर शाम आठ बजे से बंद शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग 18 घंटे बाद मंगलवार दोपहर दो बजे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। कंडाघाट से शिमला की तरफ पांच किलोमीटर दूर टिक्करी मोड़ पर एनएच पर मोटी दरारें आ गई थीं, जिसकी वजह से इस हाईवे को बंद कर दिया गया था। टिक्करी मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन के लिए कटिंग की गई है। सोमवार शाम के समय क्यारी मोड़ पर पथरीली पहाड़ी से भूस्खलन हो गया, जिससे एनएच की पक्की सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया। हाईवे पर दस मीटर दरार भी आ गई थी। मार्ग बंद होते ही राजमार्ग अथॉरिटी, फोरलेन काम में लगी एरिफ कंपनी, जिला प्रशासन सड़क बहाली के काम और इसकी देखरेख में लग गए। करीब 18 घंटे काम के बाद मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे इस मार्ग को बहाल किया जा सका। वहीं, जिला सोलन व शिमला प्रशासन ने देर रात ही ट्रैफिक डायवर्ट तो कर दिया, लेकिन पहले ही हाईवे पर फंसे भारी वाहनों के चलते कई किलोमीटर तक जाम लग गया। राजमार्ग अथॉरिटी व एरिफ कंपनी ने सड़क बहाली के लिए बंद सड़क के दोनों तरफ भारी क्षमता की दो चेन वाली जेसीबी, मिट्टी ढोने के लिए आठ बड़े टिपर, सफाई मशीन, रोलर व अन्य मशीनरी के साथ लेबर का प्रयोग किया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी महाप्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कटिंग के कारण पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ जिससे प्राकृतिक तरीके से सड़क पर दरारें पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि यह भूस्खलन वाला क्षेत्र है। कटिंग पूरी होते ही ऊपर की तरफ डंगे लगाने का काम किया जाएगा।
कालका-शिमला नेशनल हाईवे बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…