73 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेशवासियों विशेष कर मुश्लिम समुदाय को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।राठौर ने एक संदेश मे उम्मीद जाहिर की है कि ईद सबको खुशियों के साथ साथ सबकी उम्मीदों को पूरा करेगी।