हमीरपुर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कोविड-19 महामारी की वैश्विक आपदा के संकटकाल में श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए डॉ. राधा कृष्णन सर्वपल्ली मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि वह कोरोना योद्धाओं के हौंसले, सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हैं। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत प्राइमरी कोविड आइसोलेशन सेंटर का संचालन हमीरपुर हॉस्पिटल और सेकंडरी कोविड आइसोलेशन सेंटर का संचालन भोटा के राधास्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल में किया जा रहा है। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल चौहान व मेडिकल कॉलेज की समस्त टीम के सहयोग व प्रेरणा से कोरोना वीरों ने श्रेष्ठता से कर्तव्य निभाया है। कोरोना वीरों ने कोविड हॉस्पिटल हमीरपुर के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में ईमानदारी व गंभीरता से अपना कर्तव्य का निर्वहन किया है। अब तक 106 कोरोना योद्धाओं ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अपनी सेवाएं दी हैं। इन योद्धाओं ने बहुत ही कम समय में विशेषतः बिना किसी कोरोना महामारी की दवाई के उत्तम देखरेख, उपचार, उचित खान पान व व्यवहार से कोरोना मरीजों को ठीक कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। अभी तक 6 कोरोना मरीज कोविड हॉस्पिटल हमीरपुर से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं व चार कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि मेडिकल कॉलेज के कोरोना वीरों की भूमिका कोरोना महामारी की जंग में हमीरपुर जिला को जीता कर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
कोरोना योद्धाओं के हौंसले, सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम : धूमल
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…