देहरादून। नैनीताल बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पन्त ने अपना एक माह का वेतन कोरोना पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि नैनीताल बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी स्वेच्छा से अपने निजी स्रोतों से लगभग 14 लाख रुपये का योगदान कोविड-19 वायरस से पीड़ित रोगियों के उपचार हेतु शीघ्र ही प्रधानमंत्री राहत कोष में भेज देंगे। इस प्रकार बैंक का प्रधानमंत्री राहत कोष मंे कुल योगदान रुपये 15.00 लाख होगा जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हांेने बताया कि इसके अतिरिक्त बैंक अपने कार्पोरेट सामजिक दायित्व की जिम्मेदारी उठाते हुऐ अपने सीएसआर कोष से 11 लाख रूपये कोरोना पीड़ित रोगियों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में शीघ्र ही योगदान करने जा रहा है। अपने एक वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल की ओर इशारा करते हुऐ पन्त ने बताया कि 31.03.2019 के रु. 10931.00 करोड़ के कुल व्यवसाय के सापेक्ष बैंक ने लगभग 8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के अंत में लगभग 11800 करोड़ का व्यवसाय अर्जित किया है, जिसमे कुल जमा राशियाँ 7679 करोड़ तथा ऋण राशियाँ लगभग 4118 करोड़ शामिल है। बैंक का ऋण जमा अनुपात समाप्त वित्तीय वर्ष के अंत में 53.63ः रहा एवं वर्ष का परिचालन लाभ 115 करोड़ रहा, जोकि वर्तमान कठिन वेश्विक आर्थिक मंदी, सुस्त औद्योगिक गतिविधियों एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में अत्यंत उल्लेखनीय है। यहां यह उल्लेखनीय है कि बैंक कोरोना वायरस के प्रतिबंधों से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों के दौरान भी निरंतर निर्वाध बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर समाज सेवा कर रहा है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि बैंक कोरोना वायरस से उत्पन्न भुखमरी मे दैनिक मजदूरों को खाद्यान एवं भोजन उपलब्ध कराने हेतु अपने सी एस आर कोष से रुपये 51000 रु नगर निगम, हल्द्वानी को शीघ्र ही सहायता के रूप मे जारी कर रहा है। बैंक की 2020-21 वित्तीय वर्ष मे विकास हेतु अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जोकि वर्तमान विपरीत परिस्थितियों के सामान्य होने पर जारी की जाएगी। दिनेश पंत ने कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न कठिन परिस्थितियों में उत्तराखंड के सभी नागरिकों, बैंक के ग्राहकों, कर्मचारियों तथा अन्य सभी हितधारकों को अपने-अपने घरों मंे रहने का आग्रह किया ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। उन्हांेने सभी उत्तराखंड वासियों के अच्छे स्वास्थ्य कि कामना भी की। इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी ओम प्रकाश जगरवाल, वाइस प्रेसिडेंट रमन गुप्ता तथा एसोशिएट वाइस प्रेसिडेंट बीबी पांडे इत्यादि बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोरोना वायरस के चलते नैनीताल बैंक देगा 15 लाख रुपये की धनराशि
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…