शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में गत रात एक कोरोना संक्रमित महिला की आत्महत्या के विरोध में शिमला जिला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।इस दौरान कुछ देर के लिए गुरुद्वारा साहिब के समक्ष चक्का जाम भी किया गया।
जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।उन्होंने कोरोना संक्रमित महिला की आत्महत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना ने सरकार के साथ साथ प्रशासन व अस्पताल की पूरी अव्यवस्था की पोल खोल दी है।उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है।उन्होंने कहा कि कोविड केंद्र के नाम पर इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगियों की कोई भी उचित देखरेख नही की जा रही है। चौधरी ने इस अस्पताल के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए महिला के आश्रितों को उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा है कि कोविड केंद्रों में उपचाराधीन रोगियों की कॉसलिंग करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस घटना के दोषी लोगों के खिलाफ जल्द ही कोई कार्यवाही नही हुई तो शिमला शहरी कांग्रेस सरकार के गेराव से भी पीछे नही  हटेगी। इस रोष प्रदर्शन में शिमला शहरी के आदर्श सूद,धर्मपाल ठाकुर,आकाश सैनी, विनेश ठाकुर,नीरज बक्शी,ज्योति खन्ना, संजीव मेहता,अमृत पाल सिंह, मेहर सिंह कवर,विक्की  सिंधु,राहुल नेगी,मुकेश भाटिया, सत्या वर्मा,राधा,उर्मिल,कृष्णा, सत्या चौहान, उमा,रोमा, सुनीता ठाकुर उपस्थित थे।