नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 5 के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल इसमें पूरी पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी। ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी। नई गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह के धार्मिक और पूजास्थल, होटल, रेस्ट्रॉन्ट्स, अन्य हॉस्पिटैलिटी सर्विस और मॉल 8 जून से खोले जा सकेंगे। केंद्र सरकार इसके लिए गाइडलाइन जल्द ही जारी करेगी ।
धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति
नई गाइडलाइन के अनुसार मंदिर- मस्जिद – गुरुद्वारा – चर्च खोल दिए जाएंगे। स्कूल-कॉलेज जुलाई से खोले जा सकते हैं।
कई राज्य के अनुसार, मॉल भी जल्द। खोले जाएं। उन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इसके लिए शारीरिक दूरी और मास्क पहननना जरूरी होगा। स्कूल-कॉलेज दूसरे फेज में जुलाई से खोले जा सकते हैं।
जारी रहेगा रात का कर्फ्यू
रात का कर्फ्यू जारी रहेगी। जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं होगा। रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा। अभी तक ये शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था। स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर फैसला सरकार बाद में लेगी।
एक राज्यक से दूसरे राज्य जाने पर रोक हटी
एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध हटा लिया गया है। राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। कहीं आने जाने से पहले किसी की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यसमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम कोरेाना वायरस से लड़ने के लिए 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाएंगे।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हुई चर्चा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के विचारों और सुझावों से पीएम मोदी को अवगत कराया। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में अगले चरण के बारे में घोषणा हो सकती है। अमित शाह ने पिछले गुरुवार को देश के मुख्यरमंत्रियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी क्योंकि उन्होंने राज्यों की चिंता के क्षेत्रों और उन क्षेत्रों को जानना चाहा, जिन्हें वे एक जून से खोलना चाहते हैं।
स्थाानीय स्तउर पर छूट चाहते हैं राज्यह
दिलचस्प बात यह है कि अब तक पीएम मोदी ही प्रत्येक लॉकडाउन बढ़ाने से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के मुख्येमंत्रियों से बातचीत की। यह पहली बार था जब गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यखमंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से बात की थी। गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अधिकांश सीएम लॉकडाउन को और आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन राज्यों के लिए जमीनी स्थिति के आधार पर छूट संबंधी दिशा- निर्देश तैयार करने के लिए अधिक स्वायत्तता चाहते हैं। हालांकि, सीएम इस बात पर सहमत थे कि केंद्र एक व्यापक नीतिगत रूपरेखा तय कर सकता है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार अगले दो दिनों में फैसले की घोषणा करेगा, क्योंकि ऐसे संकेत दिए गए हैं कि लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाया जाएगा, लेकिन काफी छूट के बाद।
13 शहरों में है ज्या दा गड़बड़ी
इस बारे में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि अगले चरण में केंद्र सरकार अपनी भूमिका सीमित कर पाबंदियों में ढील देने या सख्ती बढ़ाने का मामला राज्यों के हवाले करने पर विचार कर रहा है। हालांकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब और ओडिशा में कोरोना से बुरी प्रभावित 30 नगरीय क्षेत्रों के लिए केंद्र राज्यों को पहले से चली आ रही पाबंदियां बरकरार रखने की सलाह देगा।
देश में कोरोना के 80 फीसद मामले इन्हीं नगरीय क्षेत्रों में हैं। इन 30 नगरीय क्षेत्रों में दिल्ली मुंबई, कोलकाता व चेन्नई समेत 13 शहरों की स्थिति और भी गड़बड़ है। इनके शहरों के डीएम और नगर प्रशासकों के साथ कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आनलाइन बैठक कर स्थिति का जायजा लिया है।
उधर, एक न्यूज चैनल से बातचीत में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लॉकडाउन 5.0 बिल्कुल साधारण होगा। इसमें कुछ ही इलाकों में पाबंदियां लगाई जाएंगी। बाकी जन जीवन को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि ये समय हमेशा ऐसा ही चलेगा। लोगों को काफी हद तक छूट दे दी गई है और अब उम्मीद है कि सामान्य जीवन होगा।