धर्मशाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : धर्मशाला के साथ लगते खनियारा गांव में एक नेपाली मूल की चार बच्चों की मां ने फंदा लगा लिया। महिला अपने बच्चों के साथ किराये के कमरे में रहती थी। उसका पति कुल्लू में किसी ढाबे में काम करता है। महिला ने सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें अपनी तीन बेटियों को छोटे भाई का ध्यान रखने और खुश रहने के बारे में लिखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

महिला खनियारा में किसी के घर में काम कर बच्चों की देखभाल करती थी। लॉकडाउन के चलते पति कुल्लू में ही है। शनिवार सुबह महिला का शव घर के साथ पेड़ से लटका मिला। महिला की पहचान नेपाली मूल की शीला देवी (47) पति कालू राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला भेज दिया है। महिला अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई है। बेटा आठ साल का है। उधर, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। महिला के पति को सूचना देकर बुला लिया है।