शिलाई,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  उपमंडल शिलाई के अंतर्गत बांदली गाँव में जमीन को लेकर उपजा विवाद खूनी झड़प में बदल गया। जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, बांदली गाँव के सामुदायिक रास्ते को लेकर 2 गुटों में काफी लंबे अरसे से तनातनी का माहौल बना हुआ था। मंगलवार सुबह दोनों गुटों में आपसी कहासुनी के बाद झड़प हो गई। देखते ही देखते रास्ते को लेकर उपजा विवाद खूनी झड़प में बदल गया, जिसके बाद एक ही परिवार के तीन भाइयों को गंभीर हालत में शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा तीनों व्यक्तियों को हायर सेंटर रैफर किया गया। सीरियस हैड इंजरी के कारण 51 वर्षीय बिशन सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी बांदली की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि 43 वर्षीय चंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह व 54 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी बांदली को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर पहुँचाया जा रहा है। तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य है और सगे भाई है। पुलिस द्वारा मामले में नामजद बांदली गाँव के 8 लोगों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामला दर्ज करके छानबीन में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया की पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।