शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के करीब एक सौ पौधे रोपित किए गए । स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता पठानिया ने देवदार का पौधा रोपित करके वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया । उन्होने विद्यार्थियों को अपने घर के आसपास खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण करने का आग्रह किया । उन्होने कहा कि वनों का मानव जीवन में बहुत महत्व है । वन जहां पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते है वहीं पर वनों से मनुष्य की रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी होती है । एनएसएस प्रभारी राकेश कुमारी ने कहा कि  रोपित किए गए पौधों के रखरखाव का जिम्मा भी विद्यार्थियों का होगा । उन्होने कहा कि पौधरोपण से ज्यादा उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है । उन्होने एनएसएस इकाई के बच्चों का आहवान किया कि वह अपने आसपड़ोस के लोगों को वनीकरण कार्यक्रम बारे जानकारी दें और खाली पड़ी भूमि पर पौधे रोपित करे । उन्होने कहा कि लोगों की मांग पर  वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाएगें ।