शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश भारतीय और बैंक के निदेशकों ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से औपचारिक भेंट की।

स्वास्थ्य मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल, विधायक परमजीत पम्मी, महासचिव बाल कल्याण परिषद् पायल वैद्य, भाजपा नेता रतन पाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।