68 / 100

ऊना,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): मुंबई से 694 लोगों को लेकर ट्रेन तीन घंटे की देरी से रात 1.50 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार समेत एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद धीमान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने यहाँ पहुंचे यात्रियों का तालियाँ बजाकर स्वागत किया। ट्रेन पहुंचने का समय रात्रि 10.50 बजे था, लेकिन किन्हीं कारणों से लेट हो गई। डीसी ने बताया कि मुंबई से ट्रेन में कांगड़ा जिले से 242, हमीरपुर 169, मंडी 103, शिमला 40, चंबा 26, कुल्लू दस, किन्नौर 10, बिलासपुर 43, ऊना 38, सिरमौर व सोलन से 8-8 यात्री पहुंचे हैं। रेलगाड़ी से जिलावार यात्री उतारे गए। प्लेटफार्म से निकलने को जिला प्रशासन ने दो रास्ते बनाए थे।

सबसे पहले कांगड़ा जिले के यात्रियों को उतारने के बाद उन्हें सैनिटाइज किया गया। इसके बाद हेल्थ डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उनसे फ्लू जैसे लक्षणों की जानकारी ली गई। स्टेशन से निकलने से यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री तथा पानी की बोतलें दी गईं। इन्हें एचआरटीसी बसों में उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। यात्रियों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया। दूसरी ट्रेन गोवा से ऊना पहुंची। इससे 589 हिमाचली आए। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि कांगड़ा से 122, हमीरपुर से 19, मंडी से 120, बिलासपुर से 9, कुल्लू से 146, सोलन से 10 सिरमौर से 22, चंबा से 92, किन्नौर से एक, शिमला से 45 तथा ऊना से 2 यात्री पहुंचे हैं।