शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 15 जुलाई, 2020 की अधिसूचना के तहत जिला शिमला पंचायत समिति कुपवी के निर्वाचन क्षेत्रों को अंतिम रूप दिया गया था, जिसके संदर्भ में हरि सिंह गांव टिक्कर, कुपवी व अन्य द्वारा अपील दायर की थी।

उन्होंने बताया कि आक्षेप कर्ताओं के आक्षेपों पर सुनवाई तथा विचार के उपरांत निपटारा किया गया है, जिसमें पंचायत समिति कुपवी के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की अंतिम अधिसूचना को पुनः हिमाचल प्रदेश पंचायती राज नियम 1994 के नियम 8 (5) के अंतर्गत प्रकाशित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला की पंचायत समिति
शिमला, 02 सितम्बर
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 15 जुलाई, 2020 की अधिसूचना के तहत जिला शिमला पंचायत समिति कुपवी के निर्वाचन क्षेत्रों को अंतिम रूप दिया गया था, जिसके संदर्भ में हरि सिंह गांव टिक्कर, कुपवी व अन्य द्वारा अपील दायर की थी।
उन्होंने बताया कि आक्षेप कर्ताओं के आक्षेपों पर सुनवाई तथा विचार के उपरांत निपटारा किया गया है, जिसमें पंचायत समिति कुपवी के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की अंतिम अधिसूचना को पुनः हिमाचल प्रदेश पंचायती राज नियम 1994 के नियम 8 (5) के अंतर्गत प्रकाशित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला की पंचायत समिति कुपवि के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन निर्वाचन क्षेत्र धार चांदना स्थित ग्राम पंचायत धार चांदना, निर्वाचन क्षेत्र बावत स्थित ग्राम पंचायत बावत, निर्वाचन क्षेत्र जुडू शिलाल स्थिति ग्राम पंचायत जुडू शिलाल, निर्वाचन क्षेत्र जुबली स्थित ग्राम पंचायत जुबली, निर्वाचन क्षेत्र मझोली स्थित ग्राम पंचायत मझोली, निर्वाचन क्षेत्र बांदल कफलाह स्थित ग्राम पंचायत बांदल कफलाह, निर्वाचन क्षेत्र नौरा बौरा स्थित ग्राम पंचायत नौरा बौरा, निर्वाचन क्षेत्र चड़ोली स्थित ग्राम पंचायत चड़ोली, निर्वाचन क्षेत्र कुलग स्थित ग्राम पंचायत कुलग, निर्वाचन क्षेत्र झोकड़ स्थित ग्राम पंचायत झोकड़, निर्वाचन क्षेत्र मालत-1 स्थित ग्राम पंचायत मालत के वार्ड नं. 1 मालत, वार्ड नं. 2 दोची, वार्ड नं. 7 चीन्द का सम्पूर्ण क्षेत्र, निर्वाचन क्षेत्र मालत-11 स्थित ग्राम पंचायत मालत के वार्ड नं. 3 कोठी-1, वार्ड नं. 4 कोठी-2, वार्ड नं. 5 आहनोग-1 व वार्ड नं. 6 आहनोग-2 का सम्पूर्ण क्षेत्र, निर्वाचन क्षेत्र धोताली स्थित ग्राम पंचायत धोताली, निर्वाचन क्षेत्र कांडा बनाह स्थित ग्राम पंचायत कांडा बनाह, निर्वाचन क्षेत्र भालू स्थित ग्राम पंचायत भालू शामिल है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अंतिम प्रकाशन से आपत्ति है तो वह व्यक्ति हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 10 के अंतर्गत मण्डलायुक्त शिमला के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं। निर्वाचन क्षेत्र धार चांदना स्थित ग्राम पंचायत धार चांदना, निर्वाचन क्षेत्र बावत स्थित ग्राम पंचायत बावत, निर्वाचन क्षेत्र जुडू शिलाल स्थिति ग्राम पंचायत जुडू शिलाल, निर्वाचन क्षेत्र जुबली स्थित ग्राम पंचायत जुबली, निर्वाचन क्षेत्र मझोली स्थित ग्राम पंचायत मझोली, निर्वाचन क्षेत्र बांदल कफलाह स्थित ग्राम पंचायत बांदल कफलाह, निर्वाचन क्षेत्र नौरा बौरा स्थित ग्राम पंचायत नौरा बौरा, निर्वाचन क्षेत्र चड़ोली स्थित ग्राम पंचायत चड़ोली, निर्वाचन क्षेत्र कुलग स्थित ग्राम पंचायत कुलग, निर्वाचन क्षेत्र झोकड़ स्थित ग्राम पंचायत झोकड़, निर्वाचन क्षेत्र मालत-1 स्थित ग्राम पंचायत मालत के वार्ड नं. 1 मालत, वार्ड नं. 2 दोची, वार्ड नं. 7 चीन्द का सम्पूर्ण क्षेत्र, निर्वाचन क्षेत्र मालत-11 स्थित ग्राम पंचायत मालत के वार्ड नं. 3 कोठी-1, वार्ड नं. 4 कोठी-2, वार्ड नं. 5 आहनोग-1 व वार्ड नं. 6 आहनोग-2 का सम्पूर्ण क्षेत्र, निर्वाचन क्षेत्र धोताली स्थित ग्राम पंचायत धोताली, निर्वाचन क्षेत्र कांडा बनाह स्थित ग्राम पंचायत कांडा बनाह, निर्वाचन क्षेत्र भालू स्थित ग्राम पंचायत भालू शामिल है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अंतिम प्रकाशन से आपत्ति है तो वह व्यक्ति हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 10 के अंतर्गत मण्डलायुक्त शिमला के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं।