शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): डा. राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने वीडियो कांफ्रेसिग के जरिये प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों, प्रदेश मोर्चेां के अध्यक्षों, मीडिया, सह मीडिया प्रभारियों, प्रमुख वक्ता, प्रवक्तागण, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारितयों से विस्तृत वार्ता की जिसमें संगठन महामंत्री पवन राणा उपस्थित रहे।
साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार जो बेहतरीन कार्य कर रही है उसे सहयोग व सप्लीमेंट करना होगा।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष , द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को बूथ स्तर तक लागू करने के लिए वीडियो कांफ्रेस द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पांच बिन्दुओं पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए प्रथम कोई भी व्यक्ति लाकडाउन के दौरान भूखा न सोये, इसके लिए राशन वितरण/भोजन देने का कार्य प्रशासन के सहयोग से यथा संभव किया जाएगा, दूसरा फेस कवर यानि मास्क बनाने का कार्य हर घर में तेज गति से हो हर व्यक्ति घर से निकलते हुए मास्क का प्रयोग करे, उसे अगले दिन धोकर सुखा कर पुनः उपयोग करें। तीसरा अरोग्य ऐप सभी को डाउन लोड करानी होगी। चौथा पीएम केयर, एचपी कोविड-19 दोनों रिलीफ फंड में अधिकांश लोग धन सीधे प्रेषित करें।
पाँचवा धन्यवाद ज्ञापन का कार्य सभी स्तरों पर किया जाए। जनता के दस्तखत करवा कर थैंक्स का पत्र चिकित्सा जगत, स्वच्छता कर्मी, बैंक-पोस्ट आफिस कर्मी, पुलिस कर्मी, प्रशासन और मीडिया को देना लगातार किया जाना है।
सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया गया कि वे समाज के सभी वर्गों सेे निरतर संपर्क में रहें। फोन के जरिए वीडियो कांफ्रेस के जरिए या फिर ऑडियो ब्रिज के जरिए व्हटसऐप के जरिए परन्तु घर में रह कर सगंठन कैसे चलाना है इसका अभ्यास डालना होगा।
सभी कार्यकर्ता मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहे, यह नरेन्द्र मोदी जी ने आहवान किया है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लम्बी तैयारी करनी होगी, थकना नहीं, रूकना नहीं, हारना नहीं, यह संदेश हर कायकर्ता तक हर प्रदेश वासी तक पहुंचाना है।
डा. बिन्दल ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 156283 खाने के पैकेट, 45046 लोगों को राशन वितरित किया गया जिसके तहत 3,44,447 लोग लाभान्वित हुए। इस अभियान में 13460 भाजपा कार्यकर्ताओं नेे सक्रियता से भाग लिया। प्रदेश में 2,35,922 मास्क वितरित किए गए जबकि पीएम केयर फंड में 5123813 रुपये तथा मुख्यमंत्री कोविड फंड में 16532792 रुपये धनराशि दी गई।
डॉ राजीव बिंदल ने ली भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…