70 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि जिला में सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार पंजीकरण के कार्य प्रतिदिन अवकाश के अलावा करते रहेंगे तथा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की उपस्थिति प्रदेश सरकार के दो मई, 2020 के आदेशों अनुसार निर्धारित की जाएगी।

अमित कश्यप ने बताया कि कार्य दिवस के दिन पब्लिक नोटरी, स्टांप विक्रेता डाॅक्यूमेंट राइटर भी उपलब्ध होंगे तथा कार्य के दौरान मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना होगी। उन्होंने बताया कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।