शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला, हिमाचल प्रदेश के रोहडू क्षेत्र के चिड़गांव/डुंगयानी गांव में आग लगने से आठ घर जलने तथा एक वृद्ध महिला की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि मैं इस भीषण अग्निकांड का समाचार सुनकर अत्यंत दुखी और स्तब्ध हूँ। दुःख की इस घड़ी में मैं वृद्धा के आकस्मिक निधन और पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस घड़ी में दुःख सहने की शक्ति दें।