कोकराझार : असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग चल रही है। वहीं तीसरे चरण के लिए पीएम मोदी असम के कोकराझार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि असम के लोगों ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजग को आशीर्वाद दिया है। हम सभी ने असम की ये शांति बहुत मुश्किल से हासिल की है, इसे किसी भी हालत में कांग्रेस और उसके साथियों के हाथों लुटने नहीं देना है।

कोकराझार, क्चञ्जक्र सहित पूरे असम के विकास से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है, इनको सिर्फ अपनी जेब भरने से, असम की संस्कृति को तबाह करने से मतलब है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत लोकप्रिय है, उन्हीं की में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है। कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और नाकाबंदी की संस्कृति में धकेल दिया था, राजग ने राज्य को शांति और सम्मान की सौगात दी है। पीएम मोदी ने कहा कि बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- शांति, समृद्धि और सुरक्षा।