64 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  मशोबरा शिक्षा ब्लॉक में इन दिनों  पहली से आठवीं कक्षा तक के करीब तीन हजार बच्चों को  मिड डे मील योजना के तहत  डेढ महीने का सूखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । जिसमें मिडल स्तर के  प्रत्येक बच्चे को 5 किलोग्राम एक सौ ग्राम  और प्रायमरी स्तर के बच्चों को 4 किलोग्र्राम 600 ग्राम चावल वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ं बच्चों को  कुकिंग प्राईस के रूप में क्रमशः  228 रूपये और  प्रति बच्चे के हिसाब दिए जा रहें हैं ।

 

इसी कड़ी में मंगलवार  को मिडल और प्रायमरी स्कूल ट्रहाई में शिक्षा ग्रहण करने वाले 34 बच्चों को  15 मार्च से 30 अप्रैल तक का सूखा राशन वितरित किया गया । जिसकी पुष्टि एमडीएम प्रभारी त्रिपता ठाकुर और  अमर मेहता ने की है । बता दें कि कोरोना संकट के चलते प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान बंद 15 मार्च से बंद है और सरकार द्वारा एमडीएम योजना के तहत बच्चों को भोजन को घर पर सूखा राशन देने के आदेश जारी किए गए है ताकि बच्चे इस योजना का घर पर लाभ उठा सके ।

बीआरसीसी मशोबरा जोगिंन्द्र सिंह ने बताया कि   मशोबरा ब्लॉक के कुल 80 प्रायमरी और  35 मिडल स्कूल कार्यरत है । जिनमंे करीब तीन हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं । सरकार द्वारा एमडीएम  योजना के तहत प्रायमरी स्तर के बच्चों पर 4 रूपये 49 पैसे और मिडल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों पर 7 रूपये 45 पैसे की राशि ंप्रति विद्यार्थी व्यय की जाती है ।