शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष को उपलब्धियों भरा बताते हुए देश को सशक्त,समर्थ व निर्णायक सरकार देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल सुधारों और उपलब्धियों भरा रहा है।पिछले कई दशकों से अटके बहुत से ऐसे काम पिछले सिर्फ़ एक साल में हुए हैं जिनकी कुछ वर्षों पहले कल्पना भी कठिन थी। धारा 370 और 35ए के निरस्त होने से भारत संघ के साथ जम्मू-कश्मीर तथा लेह और लद्दाख का पूर्ण एकीकरण,अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फ़ैसला व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन ,लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों जैसे रक्षा स्टाफ प्रमुख की स्थापना, ट्रिपल तलाक अधिनियम के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं का सशक्तीकरण, सीएए के माध्यम से धार्मिक उत्पीड़न से मुक्ति,बोडो समझौता और मिशन जल शक्ति की स्थापना,आर्थिक मोर्चे पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समेकन और पुनर्पूंजीकरण, कॉर्पोरेट कर की दर में ऐतिहासिक कमी, कंपनी अधिनियम के तहत 14,000 अभियोगों को वापस लेने, फेसलेस आकलन, विवाद से विश्‍वास योजना और दिवाला दिवालियापन कोड के सुदृढ़ीकरण से व्‍यापक वित्तीय स्थिरता और पारदर्शिता मजबूती आई है।

इनमें से कई फ़ैसले ऐसे हैं जो पिछले सत्तर सालों में राजनैतिक अस्थितरता,इच्छाशक्ति की कमी या तुष्टिकरण की राजनीति को देखते हुए नहीं लिए गए थे मगर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सशक्त,समर्थ व निर्णायक सरकार दी जिस से वर्षों के अभिशाप से देश मुक्त हुआ है और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूँ”
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने राजसत्ता की परिभाषा ही बदल दी है। पारदर्शी नीति और जनहितकारी कार्यों से देश के जनमानस में राजनीतिक विश्वास का वातावरण निर्मित हो सका। 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम में पहले से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत उसी का नतीजा है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत ही चुनौतियों से हुई है। परन्तु ईमानदार सोच और राष्ट्रहित की भावना रखने वाले हमारे प्रधानमंत्री ने चुनौती को अवसर के रूप में लिया है। वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर के बीच वैश्विक महामारी कोविड-19 से जहां दुनिया के कई देशों की आर्थिक गाड़ी डगमगा गई है, वहीं देश के गरीब, किसान, छोटे उद्यमियों के लिए 21 लाख करोड़ का पैकेज देने के साथ मोदीजी ने राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता का अचूक मंत्र दिया है। आत्मनिर्भर भारत नारा नहीं विजन है।यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिखाया गया एक ऐसा मार्ग है जिसपर चलकर भारत आर्थिक महाशक्ति बनेगा।हमारे देश व नागरिकों में असीम क्षमतायें हैं ज़रूरत बस उन्हें सही तरीक़े से सही दिशा में आगे ले जाने की है।आत्म निर्भर भारत का मंत्र भारत को आत्मनिर्भर बनाना है जो अपनी शर्तों पर दुनिया के साथ जुड़ता है, न कि अंतर्मुखी, आत्म केंद्रित राष्ट्र के रूप में। पिछले दो हफ्तों में हमने दो दशकों से अधिक के सुधार किए हैं। एक राष्ट्र के रूप में हमने कोविड19 की प्रतिकूल स्थिति को एक अवसर के रूप में बदला है।आगे भी हम इसी प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रनवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे”