सोलन,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत सोलन-राजगढ़ मार्ग पर मंगलवार रात मटनाली के समीप एक पिकअप लगभग 800 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि पिकअप के परखचे उड़ गए। मध्यरात्रि को हुए इस हादसे का बुधवार सुबह तक किसी को पता नहीं चल पाया। सुबह हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात सोलन-राजगढ़ मार्ग में मटनाली के समीप एक पिकअप (एचपी 16ए -1538) खाई में गिर गई। पिकअप में चेतन चावला उर्फ चांद (34) पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र चावला निवासी वार्ड नंबर-तीन राजगढ़ तथा संदीप (36) पुत्र सुमन शर्मा निवासी घील पबियाना सवार थे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस वाहन को रात्रि में किसी ने भी नहीं देखा।
बुधवार प्रात: करीब नौ बजे वेद प्रकाश पुत्र जगतराम ग्राम जोन मयोग डाकघर चुरुवाधार अपने साथी कमलेश के साथ राजगढ़ आ रहा था। उसने मटनाली के समीप सड़क पर गाड़ी के शीशे टूटे हुए देखे। सड़क पर टायर की रगड़ के निशान भी थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर नीचे देखा तो वहां खून से लथपथ दो युवक पड़े थे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। राजगढ़ पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शवों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने वेद प्रकाश के बयान पर चालक के खिलाफ भादंसं की धारा 279 और 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पिकअप मृतक चेतन चावला की थी। दोनों चंडीगढ़ से घर लौट रहे थे। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।