Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र शिमला द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही प्रसारण सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
बैठक के दौरान राज्यपाल को अवगत करवाया कि दूरदर्शन शिमला ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 17 अप्रैल, 2020 से ‘एचपी ज्ञानशाला’ आरंभ की है। यह कक्षाएं प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी और आकाशवाणी शिमला भी जल्द ही विद्यार्थियों को इस तरह की सुविधाएं प्रदान करेगा।राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।