शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने सेब सीजन के दृष्टिगत नेपाल से लेबर लाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि गत दिनों मुख्यमंत्री के साथ भेंट में इस बारे विस्तृत चर्चा की गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की की नेपाल भारत सीमा से नेपाली मजदूरों को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क लाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा है कि इन मजदूरों को यहां लाना बहुत ही आवश्यक है।
राठौर ने पिछले साल एचपीएमसी द्वारा बागवानों से की गई सेब खरीद के बकाया राशि के तुरन्त भुगतान की मांग करते हुए कहा है कि इस समय बागवानों को इस राशि का भुगतान किया जाना बहुत हीं जरूरी है, जिससे वह कार्टन, एपल ट्रे आदि की खरीद कर सकें।