
लेह,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :लद्दाख में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी नामग्याल के निधन के कुछ ही घंटे बाद उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली मौत है।तीन बार लद्दाख से सांसद और तीन बार ही जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सदस्य रहे नामग्याल (83) की संक्षिप्त बीमारी के बाद सोमवार को लेह के अस्पताल में मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस नेता के नमूने लिये गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अधिकारियों ने कहा कि उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं ताकि उन लोगों के नमूने लिये जा सकें।