श्रीनगर गढ़वाल,। सतपुली-दुधारखाल-रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक लोग घायल है। सड़क हादसे के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस के अनुसार सीरवाना गांव के पास मैक्स वाहन ब्लाइंड मोड़ पर सड़क से 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक लोग घायल है। घायल सतपाल उर्फ कोमल (उम्र 41 साल) निवासी खूनीबढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कोटद्वार रेफर किया गया है। सतपाल वाहन चालक थे और तहसीलदार रिखणीखाल के अधीन कार्यरत थे।
सड़क हादसे में जसबीर सिंह उम्र 36 साल निवासी बगर गांव, मनवर सिंह उम्र 40 साल निवासी डोबरिया की मौत हो गई है। जसबीर सिंह स्थानीय दुकानदार थे, जबकि मनवर सिंह वह पीआरडी के जवान थे और तहसील रिखणीखाल में तैनात थे।
थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क हादसे का कारण ब्लाइंड मोड़, संकरी सड़क और बारिश के कारण ज्यादा कोहरा होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की मौत
Related Posts
पुलिस ने 15 हजार के इनामी अर्न्तराज्यीय नकबजन को दबोचा
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चोरी व नकबजनी में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी चोर को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के…
प्रज्ञा सिंह ने रक्तदान कर मनाया अपना 18वां जन्मदिन
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल के ब्लैड बैंक में एक पत्रकार की पुत्री प्रज्ञा सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष डीएवी महाविद्यलय देहरादून…