शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल में विधायक क्षेत्र विकास निधि बहाल कर दी गई है। विधायकों को 50-50 लाख रुपये जारी किए जाएंगे। अक्तूबर महीने के बाद इस निधि के 25 लाख रुपये जारी किए जाएंगे, 25 लाख पंचायत चुनाव के बाद देंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि नवंबर में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लग सकती है। विधायकों के आग्रह के बाद ही यह निर्णय लिया गया है। कोरोना काल में इस निधि को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मानसून सत्र के अंतिम और दसवें दिन शुक्रवार को सदन में अपने वक्तव्य में कहा कि विधायक एक चुना हुआ प्रतिनिधि होता है और स्वभाविक रूप से चुने हुए प्रतिनिधियों की अपने-अपने क्षेत्रों के लिए जिम्मेवारियां होती हैं। विधायक के नाते वह अपने क्षेत्र के लोगों की मदद कर सके, उस दृष्टि से बहुत सी व्यवस्थाएं निर्धारित हैं। उन व्यवस्थाओं का पालन करते हुए विधायक अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करता है। लंबे समय से जब विधायक चुनकर आता है तो क्षेत्र के लोगों की बहुत सी अपेक्षाएं होती हैं। वे तभी सफल होंगे जब उनके पास फंड या निधि की व्यवस्था होगी। सीएम ने कहा कि पिछले दौर में हमने बजट सत्र के दौरान विधायक निधि में बढ़ोतरी की। सीएम ने कहा कि इस बार भी डेढ़ करोड़ से बढाकर पौने दो करोड़ रुपये की गई। 25 लाख की बढ़ोतरी की गई।
विधायक क्षेत्र विकास निधि बहाल, विधायकों को जारी होंगे 50-50 लाख रुपये
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…