शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): ल़ॉकडाउन और कर्फ्यू की उलंघना करने के आरोप में जंगल में टेंट  लगाकर पार्टी करते सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो कारें  भी जब्त की हैं। यह मामला शनिवार रात है। शिमला से 70 किमी दूर कोटखाई के देहा थाना क्षेत्र के तहत धार कलना के जंगल में टेंट लगाकर ये सातों युवक पार्टी कर रहे थे। 20 से 30 वर्ष के बीच के युवकों के बारे में किसी ने देर रात पुलिस स्टेशन देहा में सूचना दी। पुलिस के अनुसार, कुछ लड़के धार कालना से ऊपर जंगल में टेंट लगाकर बैठे हुए थे। पुलिस ने जंगल में जाकर चड्रिन नामक जगह पर देखा तो वहां पर 7 लड़के मौजूद थै। ये सभी जंगल में टेंट लगाकर पार्टी कर रहे थे। सभी लड़के कोटखाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने लड़कों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188,270,269 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनकी दो कारों को भी मौके से जब्त किया गया है। ये लड़के ट्रैकिंग कर यहां पर जंगल में रात को पहुंचे थे। एसपी शिमला ओमपति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है।