
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):. पिछले पांच महीनों से शिमला-सतलाई वाया जुन्गा बस सेवा बंद होने से इस क्षेत्र की तीन पंचायतों के सैंकड़ों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । सतलाई पंचायत की प्रधान प्रोमिला देवी, पूर्व प्रधान सेवकराम ठाकुर, नेत्र सिंह, लायक राम सहित अनेक लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी रूट बंद कर दिए गए थे परंतु अनलॉक होने पर भी यह बस सेवा आरंभ नहीं हो सकी है जिस कारण सतलाई के अतिरिक्त सतोग और दरभोग पंचायत के लोगों को जुन्गा और शिमला जाने के लिए टैक्सी हायर करने पर भरकम राशि अदा करनी पड़ रही है ।
प्रधान प्रोमिला ने बताया कि उप तहसील मुख्यालय जुन्गा में लोगों के अधिक्तर राजस्व संबधी कार्य पड़ते हैं और लोगों को पेशी व अन्य सरकारी कार्य के लिए उप तहसील कार्यालय जुन्गा और एसडीएम कार्यालय शिमला जाना पड़ता है । विशेषकर शिमला आईजीएमसी में वरिष्ठ नागरिकों को अपना चैकअप करवाने को जाने के लिए काफी दिक्कत पेश आ रही है । पूर्व प्रधान सेवक राम का कहना है कि समृद्ध लोग गाड़ी हायर करके चले जाते हैं परंतु गरीब लोग जिनके पास दो जून की रोटी भी नहीं है, ऐसे परिवारों को बस न आने की वजह से काफी परेशानी पेश आ रही है । लोगों ने सरकार से मांग की है कि लोगों की समस्या को मध्यनजर रखते हुए इस सतलाई बस सेवा को पुनः आरंभ किया जाए । लोगों का कहना है कि यदि बस रेगुलर आती है तो सवारियां निश्चित तौर पर मिलेगी ।
क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सवारियां न मिलने पर इस बस को बंद कर दिया गया है ।