नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) लखनऊ शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर अपने बयान से सनसनी मचा दी है | वसीम रिजवी ने तबलीगी जमात पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश में कोरोनावायरस के जरिये आत्मघाती हमले कराना चाहते थे | वसीम रिजवी का आरोप है कि जमात की साजिश हिंदुस्तान में एक लाख से ज्यादा लोगों को मारने की थी | वसीम रिजवी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस बार भारत से भागकर मलेशिया में रह रहे जाकिर नाईक को भी निशाने पर लिया | उन्होंने कहा कि मुमकिन है कि इस साजिश में मलेशिया में रह रहे जाकिर नाईक भी शामिल हों | उन्होंने कहा कि जिस तरह से मलेशिया के जमाती मिल रहे हैं, उससे जाकिर नाईक की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता | लगातार डॉक्टरों के साथ मारपीट करने की जमातियों की खबर पर वसीम रिजवी ने कहा कि डॉक्टरों को परेशान करके उनका मनोबल कम करने की कोशिश की जा रही है | यह भी इन तबलीगी जमातियों की साजिश का एक हिस्सा है | वसीम रिजवी बयानों के लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं | वसीम रिजवी इससे पहले ईरान से एक फतवा मंगाकर इन तबलीगी जमातियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं | वसीम ने कहा था कि ईरान के फतवे में यह कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति महामारी को फैलाता है तो इसका जिम्मेदार वही होता है | अगर इसकी वजह किसी की मौत हो जाती है तो उसका ज़िम्मेदार भी वही होगा | इतना ही नहीं इलाज का पूरा खर्चा भी उसी को देना होगा | लिहाजा मरकज के मुखिया होने के नाते मौलाना साद से जुर्माना वसूला जाए | गौरतलब है कि वसीम रिजवी अपने बयानों के लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं | वे कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जमात व मौला साद पर लगातार हमलावर हैं | साथ ही वे कोरोनावायरस के संक्रमण से किसी मुस्लिम की मौत होने पर उसके शव का दाह संस्कार कराने की भी मांग की है |
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने तबलीगी जमात पर लगाया गंभीर आरोप
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…