सोलन,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) सोलन शहर के पुराने बस स्टैंड पर आज एचआरटीसी बस के चालक व परिचालक के साथ निजी बस चालक व परिचालक द्वारा की गई मारपीट की घटना पर सोलन डिपो सर्व कर्मचारी यूनियन भड़क गई। जानकारी के अनुसार कर्मचारी यूनियन ने आज गेट मीटिंग कर इसका विरोध जताया। यूनियन के महासचिव नवकांत ने बताया कि एचआरटीसी के बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट करने के विरोध में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। घटनाक्रम के दौरान कर्मचारियों ने अपने साथ चाल व परिचालक के साथ हुई मारपीट के विरोध में नारेबाजी भी की। यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि निजी बस वालों द्वारा सरकारी बसों के चालक व परिचालकों के साथ मारपीट की आए दिन घटना सामने आती रहती है। उनका कहना था कि निजी बस वाले अपने तय समय से भी ऊपर का समय लेकर चलते हैं, विरोध करने पर वह सरकारी बस के चालक-परिचालकों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। यूनियन ने मांग की है कि सरकारी बसों के चालक परिचालकों को निजी बसों की समय सारिणी दी जानी चाहिए ताकि निजी बस ऑप्रेटरों की मनमानी को रोका जा सके। उन्होंने सरकारी बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट करने वालें निजी बसों के ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि निगम के चालक व परिचालकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाएं जाने की भी यूनियन ने मांग की।
सोलन में एचआरटीसी बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट पर बिफरी कर्मचारी यूनियन
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…