55 / 100

मुजफ्फरपुर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) मुजफ्फरपुर पुलिस ने छापामारी-गश्त के दौरान 6 अपराधियों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों से दो लाख नगद समेत एक कार्रबाइन और कई देसी कट्टे भी बरामद किए हैं। सबसे अहम करवाई कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन में हुई जहां मोतिहारी की कुख्यात मुकेश पाठक गिरोह के एक कार्बाइन को पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और दो मैगजीन के साथ जब्त किया। जानकारी के अनुसार सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की मधुबन के प्रिंस नामक अपराधी ने मुकेश पाठक गिरोह से कार्बाइन लिया है और उसे मधुबन के दूसरे साथी रवि रंजन के घर में छिपा कर रखा है। दोनों की योजना किसी बड़े अपराध को देने की थी।

 

सिटी एसपी नीरज सिंह ने डीएसपी वेस्ट कृष्ण मुरारी के साथ कांटी थाना और पुलिस वालों को लेकर मधुबन में छापामारी की तो दोनों पकड़े गए। उनके पास से कार्बाइन के साथ-साथ भारी मात्रा में कारतूस और दो मैगज़ीन भी जब्त किए गए।उधर, सदर थाना पुलिस को भी बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिल को गुप्त सूचना मिली थी कि कई बैंक लूट कांड का आरोपी लोकेश ठाकुर भगवानपुर में घूम रहा है। छापामारी करके पुलिस ने लोकेश ठाकुर को दबोचा उसके पास से बैंक लूट के 2 लाख और दो देशी कट्टे बरामद किए गए। एसपी ने बताया है कि लोकेश ठाकुर मोतीपुर के स्टेट बैंक लूट केस में भी शामिल था। जिले की मनियारी थाना पुलिस ने किशनपुर बलरा में दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा।

 

पुलिस ने जब इंटरफेयर किया तो एक युवक बाइक से फरार हो गया जबकि काले रंग के बैग के साथ एक युवक पकड़ा गया। छानबीन में पता चला कि बैग में चरस है और युवक की पहचान रजनीश कुमार के रूप में हुई।वहीं, अपराधियों की सूचना पर मिठनपुरा थाना इलाके में पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू किया तो एक नई सफलता मिली। मिठनपुरा इलाके में वाहन जांच के दौरान तीन अपराधी पकड़े गए। पकड़े गए अपराधियों में जितेंद्र कुमार विकास पटेल मोहम्मद सद्दाम शामिल है। तलाशी के दौरान इनके पास से दो देशी पिस्टल गोलियां और डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इनके अन्य साथियों को भी दबोचा जा सके।