69 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):हाटू मन्दिर समिति, नारकण्डा जिला शिमला ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में 1,01,101 रुपए का अंशदान किया है।

समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र कंवर ने इस राशि का एक चैक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने इस अंशदान के लिए समिति का आभार व्यक्त किया है।

समिति के उपाध्यक्ष प्रेम सिंह खिमटा, सचिव ज्ञान डोगरा और सदस्य प्रेम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।