नौहराधार | नौहराधार में तहसीलदार द्वारा लोगों से कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया | बल्कि उल्टा तहसीलदार पर ही ब्लैकमेल कर दबाव बनाने की बात सामने आई है | यह खुलासा हुआ है कि नीजि लाभ उठाने को लेकर तहसीलदार पर विडीयो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने की धमकी भी दी गयी है | सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में दबंगों ने एक गठबंधन बनाया हुआ है | यह असमाजिक तत्व एकत्र होकर जबरन अधिकारियों पर असवैधानिक कार्यों के लिए दबाव बनाते हैं | आरोपियों के खिलाफ कई मामले माननीय न्यायालयों में विचाराधीन हैं | बहरहाल राज्य प्रशासन द्वारा की गई छानबीन में पाया गया है कि अधिकारी पर अनुचित दबाव मनाया गया और भीड़ एकत्र कर कर्फ्यू और लाक डाउन नियमो की उलंघना की गयी है | यह भी सामने आया है कि तहसीलदार और राज्य प्रशासन पर मात्र दबाव बनाने को लेकर शिकायत में कई आधिकारिक नाम फर्जी तौर पर शामिल किए गए थे | सार्वजनिक हुई इस शिकायत में से अधिकाँश नाम अपने ही स्तर पर दर्शा दिए गए | शिकायतकर्ताओं की सूचि में नामजद इन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस शिकायत के बारे में कोइ मालूमात ही नहीं है और शिकायतकर्ताओं की इस सूची में उनसे बिना पूछे ही उनका नाम डाल दिया गया | सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं आम बात हो गयी हैं | उक्त आरोपियों की बड़ी जमात द्वारा अक्सर क्षेत्र में वारदातें की जाती हैं और फिर माफी मांग कर या उपरी दबाव से मामले को दबाने की कोशिश की जाती है | वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधीश सिरमौर द्वारा एसडीएम को मामले की छानबीन सौंपी गयी थी |

क्या कहतें हैं जांच अधिकारी
उधर, एसडीएम संगडाह राहुल कुमार (आईएएस) ने बताया कि मामले में छानबीन की गयी है और ब्यान दर्ज किए गए हैं | उन्होंने बताया कि कर्फ्यू पास बनाने को लेकर सम्बन्धित दस्तावेज तलब किए जाने का अधिकार क्षेत्र सम्बन्धित अधिकारी के पास सुरक्षित होता है | तहसीलदार द्वारा दस्तावेज मांगे जाने के बावजूद उन्हें दस्तावेज नहीं दिए गए और अनुचित दबाव बनाने को कर्फ्यू-लाक डाउन नियम धारा 144 की अवहेलना की गई है |

जिला में बढ़ रहा अधिकारियों पर हमले का चलन
गौरतलब है कि जिला सिरमौर में अधिकारियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले किए जाने की घटनाओं में लगातार वृद्धी हो रही है | बीते मंगलवार को नाहन में कृषि विभाग के उपनिदेशक पर उन्ही के कार्यालय में स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर उन्हें घायल करने और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी, जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था |