देहरादून। भारती एयरटेल, जो भारत की सबसे बडी एकीकृत दूरसंचार कंपनी है, ने आज कोविड-19 संकट से प्रभावित कम आय वर्ग के ग्राहकों की सहायता के लिए विशेष उपायों की घोषणा की।
एयरटेल ने 17 अप्रैल, 2020 तक 80 मिलयन से अधिक ग्राहकों के लिए प्री-पेड पैक की वैधता बढा दी है। इन सभी ग्राहकों को अपने प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद भी अपने एयरटेल मोबाइल नंबरों पर इनकमिंग कॉल मिलते रहेंगे।
एयरटेल इन सभी 80 मिलियन ग्राहकों के प्री-पेड खातों में अतिरिक्त 10 रुपये का टॉकटाइम देने का भी फैसला किया है, ताकि वे कॉल करने या एसएमएस भेजने में सक्षम हो सकें और इस प्रकार अपने व प्रियजनों के साथ जुडे रह सकें।
ये प्रोग्राम शुरू हो चुका है, और उपयोगकर्ताओं के लिए ये लाभ अगले 48 घंटों के भीतर उपलब्ध होंगे।
ये 80 मिलियन ग्राहक प्रभावी रूप से एयरटेल नेटवर्क के सभी कम आय वर्ग के घरों को कवर करते हैं। ये सुविधाएँ विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों और दैनिक वेतन भोगियों के लिए लाभदायक होंगी जो कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए आरोपित देशव्यापी लॉकडाउन द्वारा प्रभावित हैं। एयरटेल नेटवर्क के अन्य सभी ग्राहक पहले से ही ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करके रिचार्ज कर रहे हैं।
इन सुविधाओं के दवारा अब, सभी एयरटेल ग्राहकों को स्थानीय अधिकारियों दवारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारी तक अप्रतिबंधित पहुंच प्राप्त होगी, और वे अपने प्रियजनों से जुडे रहने में सक्षम होंगे।
एयरटेल की नेटवर्क टीमे चौबीस घंटे सातों दिन काम कर रही हैं ताकि भारत के डिजिटल बैकबोन का सही रूप सञ्चालन किया जा सके ।
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग अफसर शाश्वत शर्मा ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खतरे से लडने के इस कठीन समय में एयरटेल यह सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति बिना किसी व्यवधान के अपने प्रियजनों से जुडा रहे। और इस उद्देश्य के लिए, हमारे देश के निम्न आय वाले दैनिक वेतन भोगियों की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है जिनका जीवन लॉक-डाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है’’।
एयरटेल ने की कोविड-19 संकट के प्रभाव् से बचाने के लिए 80 मिलियन कम आय वाले मोबाइल ग्राहकों के लिए उपायों की घोषणा
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…