शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): भारतीय जनता पार्टी औद्योगिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुमीत शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श करने के उपरांत प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं ज़िला संयोजकों की घोषणा की है, तदानुसार :
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में:- श्री समर सिंह चंदेल (नालागढ़, सोलन ), श्री मनोज बिंदल (परवाणु, सोलन) श्री सूधांशु कपूर (मंडी), श्री अनिल शर्मा (पालमपुर), श्री सचिन महाजन (डलहौज़ी चम्बा), श्री दिनेश सिंह (नूरपुर), श्री नवीन अग्रवाल (पौंटासाहिब, सिरमौर) श्री जगदीश तोमर (शिलायी, सिरमौर), श्री राजीव राणा (हरोली, ऊना) एवं श्री महेन्द्र डढवाल (गगरेट, ऊना) को औद्योगिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है।
ज़िला संयोजकों में:- श्री संजीव शर्मा को ज़िला सोलन, श्री मुकेश आर्य को ज़िला सिरमौर, श्री विकास सूद को ज़िला मंडी, श्री दीपक धिमान को ज़िला पालमपुर, श्री ओम् प्रकाश ठाकुर को ज़िला कुल्लू, श्री निशांत चौहान को ज़िला महासू, श्री प्रवेश कुमार को ज़िला किन्नौर, श्री प्रेम डोगरा को ज़िला बिलासपुर, श्री दिल्लु राम को ज़िला सुंदरनगर, श्री कूलभूषण को ज़िला देहरा, श्री मुनीश त्रिवेदी को ज़िला काँगड़ा, श्री विरेंदर कुमार को ज़िला नूरपूर, श्री प्रदीप गर्ग को ज़िला हमीरपुर,
श्री रोहित वर्मा को ज़िला ऊना, श्री विजय शर्मा को ज़िला शिमला एवं श्री राहुल ठाकुर को लाहौल एवं स्पिति का औद्योगिक प्रकोष्ठ का ज़िला संयोजक नियुक्त किया गया है।
औद्योगिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने सभी नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों एवं ज़िला संयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए एक सप्ताह के अंदर अपने अपने ज़िला की कार्यकारिणी एवं मंडल संयोजकों की नियुक्ति एवं मंडल कार्यकारिणी बनाने के लिए कहा गया है।