
श्रीनगर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बीती रात मुठभेड हो गयी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दक्षिण कश्मीर जिले के यमरच इलाके में रात के वक्त घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने गश्ती दल पर गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सैन्य बल भेजा गया है। टीवी रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गये हैं। हालांकि सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने रात से ही पूरे गांव की घेराबंदी कर रखी है। आतंकवादी गांव के बाहर नहीं निकल पाएंगे। इन आतंकवादियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है जिन्हें देखा गया है। खबर लिखे जाने तक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।