शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 223 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।  सोलन 99, मंडी 53, कांगड़ा में 13, सिरमौर 12, कुल्लू चार, चंबा सात कोरोना, बिलासपुर नौ, किन्नौर 12 और शिमला में 14 पॉजिटिव मामले आए हैं। सोलन जिले में एक साथ 99 नए मामले आए हैं। इनमें सोलन नौ, एमएमयू और कुमारहट्टी तीन, परवाणू 26, कंडाघाट पांच, अर्की छह और बाकि मामले बीबीएन क्षेत्र से आए हैं।  मंडी जिले में आए 53 नए मामले में 38 एक निजी कंपनी से हैं।  वहीं, सिरमौर जिले के दो कोरोना संक्रमितों की गुरुवार को मौत हो गई। पांवटा एसबीआई की सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी की गुरुवार को कोरोना से देहरादून में मौत हो गई। एसबीआई की कर्मचारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुई थी। उक्त कर्मचारी 8 सितंबर को भी बैंक में आई थी। बैंक शाखा को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं बैंक 24 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। बीएमओ राजपुर डॉ अजय देओल ने पुष्टि की है। वहीं, शाम को  सतौन के कोरोना संक्रमित युवक ने चंडीगढ़ में दम तोड़ा।