शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :   कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कोरोना माहमारी को लेकर बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।एक तरफ यह संक्रमण प्रदेश में तेजी से फैल रहा है तो दूसरी तरफ सरकार इस संक्रमण के प्रति कतई गम्भीर नही दिख रही है।
हिमराल ने कहा कि सरकार ने नवीं कक्षा से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल तो बुला लिया है पर सोशल डिस्टेसिंग का कैसे पालन होगा,इस बारे कोई स्पष्ट नीति,नियम नही है।उन्होंने कहा है कि सरकार ने स्कूलों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी है ऐसे में जब प्राईमरी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर अपने ही कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगी है।ऐसे में कोई भी छात्र या शिक्षक संक्रमित पाया जाता है तो ऐसे में कोई भी गम्भीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
हिमराल ने कहा है कि कोविड 19 के बढ़ते ख़तरे के दृष्टिगत स्कूलों में प्राईमरी या मिडल स्कूलों के छात्रों व शिक्षकों को स्कूल बुलाने से परहेज करना चाहिए, जबतक की इस संक्रमण का खतरा टल नही जाता।