64 / 100

पांवटा साहिब,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): पावंटा साहिब में खनन माफिया ने वन रक्षक पर हमला कर उसे बुरी तरह लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भंगानी वन परिक्षेत्र में तैनात एक वनरक्षक धनवीर को सूचना मिली की यमुना नदी किनारे कुछ लोग रेत अवैध तरीके से ट्रैक्टर में भर रहे है। इस सूचना पर जब वनरक्षक उस स्थान पर पहुंचा तो वहां रेत भर रहे युवक अपने ट्रैक्टर को भगाकर ले जाने लगे।

इसी बीच युवक रूक गए और जब उनके पास वनरक्षक आ गया तो अचानक उस पर पत्थर फेंकने लगे। अचानक हुए हमले में वनरक्षक बुरी तरह से घायल हो गया। वनरक्षक के सिर व शरीर के कई हिस्सों में पत्थर लगे। उसके बाद खनन माफिया वहां से भाग गए।इस हमले की जानकारी वनकर्मियों ने पांवटा में डीएफओ कुणाल को दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हमलावरों की तलाश शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर घायल वन रक्षक धनवीर को उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया है।