शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा की वर्चुअल रैलियों की आलोचना करते हुए कहा है कि एक तरफ देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी ओर भाजपा को विहार में अपनी सरकार बनाने की पड़ी है। उन्होंने कहा है कि सरकार से देश के लोगों को इस संकट की घड़ी में मदद और राहत, गरीबो को भोजन, बेरोजगारों को रोजगार, उद्योगों को पुर्नजीवित करने की आवश्यकता है न कि भाजपा के थोथले भाषाओं व प्रवचनो की।
मीडिया से अनोपचारिक बातचीत में राठौर ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संकट की घड़ी में भी भाजपा अपनी ओछी राजनीति से बाज नही आ रही है। उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा की वह लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह गायब रहे, अब एकाएक प्रकट होंकर विहार में वर्चुअल रैलियां करने में जुट गए है। उन्होंने कहा कि देश मे जिस तरह से कोविड 19 के मामलें बढ़ रहे है वह चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि एक।समय कोविड 19 के मामलें केवल सेंकडो में ही थे जो आज बढ़ कर लाखों में पहुँच गए है। इस माहमारी में देश विश्व के 5वें पायदान में पहुँच गया है। उन्होंने कहा है कि देश की गंभीर चुनोतियो से निपटने में केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह असफल रही है।