शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत के लिए  पिछले करीब छः वर्षों से निर्मित की जा रही उठाऊ सिंचाई योजना को आगामी दिसंबर तक पूर्ण करने के लिए  सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए  है जिससे पीरन पंचायत लोगों को इस योजना के पूर्ण होने बारे आशा बंध गई  है । गौर रहे कि  कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध सिंह द्वारा इस अधूरी पड़ी योजना बारे गत दिनों  विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में जल शक्ति मंत्री द्वारा दिसंबर तक इस योजना को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है उसके उपरांत जल शक्ति विभाग हरकत में आ गया  है ।
पीरन पंचायत के प्रधान अतर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा इस योजना के लिए 91 लाख की राशि स्वीकृत की  गई थी जिसके तहत गिरि नदी से दो स्टेजो में पानी लिफ्ट करके तीन राजस्व गांव देवठी, पीरन और नालटा बटोला की 40 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करना प्रस्तावित था। कहा कि पूर्व सरकार द्वारा  वर्ष 2014 में इस निर्माण कार्य आरंभ कर  दिया गया था । परंतु खेद का विषय है भाजपा सरकार के सता में आते ही इस योजना को अधर लटका दिया गया । अतर सिंह ठाकुर का कहना है कि इस योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है यहां तक की विद्युत बोर्ड द्वारा ट्रांस्फार्मर भी स्थापित किया गया है ।  और   विभाग की लापरवाही के चलते  गिरि नदी में स्थापित पंपिग स्टेशन से कुछ सामान भी चोरी हो गया है ।
सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग कोटी विनोद शर्मा ने कहा  कि इस योजना को पूर्ण करने के लिए विभाग द्वारा पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।  और शीघ्र ही इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके ।