शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हमारा शिमला हमारा अभिमान ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर संस्था के अध्यक्ष सुनील धर की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस शिविर में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल मुख्य अतिथि रहे ।इस आयोजन में डॉक्टरों की टीम आईजीएमसी शिमला से आई थी जिसकी अध्यक्षता डॉ अपूर्वा ने की ।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में इस प्रकार के आयोजन अति प्रशंसनीय है उन्होंने संस्था के समस्त पद अधिकारियों की प्रशंसा भी की उन्होंने कहा की रक्तदान महादान है और जो व्यक्ति रक्तदान करता है उनको मेरा साधुवाद।
उन्होंने प्रदेश की सभी संस्थाओं से आग्रह किया कि आज के समय में सबको इस प्रकार के आयोजन बढ़-चढ़कर करनी चाहिए क्योंकि आजकल बड़ी तादात में लोग अस्पताल में रक्त मांग रहे हैं और कमी होने के कारण उनको रख प्राप्त नहीं हो पा रहा था।
इस अवसर पर मुस्कान प्रभाकर 20 वर्षीय ने प्रथम बार रक्त दान किया ।रक्तदान शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
आयोजन में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा भी उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारियों में संजीव ठाकुर, सुदीप महाजन, संजय सूद, कुसुम सदरेट, शुभंकर सूद, रितलव चोपड़ा, अभिमन्यु भांगड़ा, श्रवण शर्मा और अन्य कार्यक्रता उपस्थित रहे।