शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने विपक्ष को परामर्श देते हुए कहा ,आपदाएं यानि महामारी बुलाने से व किसी भी की मर्जी से नहीं आती। वर्तमान में कोविड 19 से भारत लड़ाई लड़ रहा है। यह भी एक प्रचलन है कि जो भी सरकार का मुखिया ऐसे समय में होगा उसी की अध्यक्षता में पक्ष व विपक्ष ऐसे समय में सुझाव भी देते हैं व रणनीति का भी आगाज करते हैं ।इस तरह से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम इस लडाई को निपटने में रात दिन एक किये हुये हैं ।ये दोनों घंटो घंटो इधर-उधर से इस पर पैनी नज़र रखे हुए हैं व अफसरों पार्टी वर्करों तथा विपक्ष से भी फीड बैक ले रहे हैं, इन के नेतृत्व की यह लडाई अपना रंग दिखाती दिख रही है। ऐसा लगता है हम जीत के बिल्कुल नजदीक हैं और ऐसे में इस जीत का श्रेय समस्त जनता, पक्ष और विपक्ष को जाता है।
अजय राणा ने जोर देकर कहा कि ठाकुर जय राम सब को समान नजर व बिना भेदभाव किये इस समय देख रहे हैं । ऐसी स्थिति में शिकायतें व राजनीति के लिये जगह नहीं बचती । उन से खुली बात की जा सकती है। इस समय भी दलगत राजनीति करना व कर्मचारियों को डांटना फटकारना बिलकुल गलत है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री से बातचीत कर अपने सुझाव यदि हैं तो जनहितों के मद्देनजर देने चाहिए । यह समय अपने-परायेे का नहीं है बल्कि सब के हित का है।
“सर्वे भवन्तु सुखिना सर्वे सन्तु निरामया” सब सुखी हों व सब निरोगी हों यही मंत्र को लेकर नरेंद मोदी व ठाकुर जयराम सरकार इस आपदा के समय ले कर चली हैं ।