Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):। कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुए देशव्यापी संकट के दौरान  अवकाश पर आए दो सैनिकों ने अपनी कमाई से पीरन पंचायत के पांच गांव की करीब एक हजार की आबादी में लोगों को मुफ्त  सब्जियां वितरित करके मानवता के प्रति संवेदनशीलता की एक अनूठी मिसाल पेश की है । बता दें कि शिमला जिला की  पीरन पंचायत के गांव दठोग के कपिल शर्मा पुत्र भगतराम और पजाल गांव के सुरेन्द्र कुमार पुत्र हरिनंद  भारतीय सेना मंे कार्यरत है और दोनों जवान इन दिनों अवकाश पर आए थे ।

 इन दोनों युवाओं द्वारा  अपने वेतन से पैसे एकत्रित करके सोलन से आलू, प्याज व गोभी सहित अन्य सब्जियों खरीदकर एक पिकअप गाड़ी भर कर लाई गई और दोनो जवानों ने स्वयं  पीरन, नालटा, पजाल,  देवठी, बटोला इत्यादि गांव में घर घर  जाकर तीन -तीन किलोग्राम सब्जी प्रति परिवार मुफ्त में बांटी गई । समाज सेवा के जुनून को  देखते हुए पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा है और लोगों का कहना है कि इन दिनों गांव में कोई भी सब्जी उपलब्ध नहीं थी ऐसे मौके पर इन युवाओं ने लोगो ंकी नब्ज को टटोलते हुए मुफ्त में सब्जियां बांट कर एक पुनीत कार्य किया है ।  कपिल शर्मा और सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते घर पर  कोई कार्य नहीं हो पा रहा था और गांव के लोग सब्जियां न मिलने के कारण काफी परेशाान थे । जिसकेे चलते उन्होने लोगों को सब्जियां देने की ठान ली । उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए करीब तीस हजार की राशि खर्च आई है ।