65 / 100

पंचकूला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : पंचूकला जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर 10 में रहने वाली 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला का पंचकूला के सेक्टर 23 के पारस अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का खुलासा हुआ। फ़िलहाल कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में हुई है। अब इसके बाद पंचकूला जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन सरकारी लैब में दोबारा से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल आज भेजे जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के परिवार के 5 सदस्यों को भी आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया है। आज इन सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग और पंचकूला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के बाकी के अन्य परिजन व संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया। चारों तरफ लकड़ी की बल्लियां लगा दी गई। पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की डिप्टी सीएमओ डॉ. सरोज अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है।