Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड से पुलिस विभाग के कर्मचारियों की रिफ्रेशमेंट के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं जो कफ्र्यू के दौरान अस्पतालों और अन्य स्थानों पर ड्यूटी दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पीपीई किट, मास्क और सेनेटाइजर खरीदने के लिए 20 लाख रुपये और गृह रक्षा विभाग के कर्मचारियों की रिफ्रेशमेंट के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है जो ड्यूटी पर तैनात हैं ताकि वह कोरोना महामारी से संक्रमित न हो।